पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ अबू धाबी से लाहौर के लिए रवाना हो चुके हैं, उनके कुछ ही घंटों में पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है. नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि उनके सैकड़ों समर्थकों को पाकिस्तान में गिरफ़्तार कर लिया गया है.उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में होने वाले चुनाव विश्वसनीय नहीं हो सकता क्योंकि सरकार आम लोगों को निशाना बना रही है.उनके लाहौर पहुंचते ही उन्हें गिरफ़्तार किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. लाहौर में हज़ारों पुलिस अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है. शरीफ़ के साथ उनकी बेटी मरियम भी हैं.