*मोतिहारी*/तुरकौलिया।*: नलजल योजना की अब पोल खुलने लगी है। पैसे की निकासी करने के बाद भी धरातल पर काम नही दिख रहा है। किसी वार्ड मे पैसे की अधिक निकासी की गई है तो किसी-किसी वार्डो मे पुरा पैसा निकालकर भी कुछ काम नही कराया गया है। इसी तरह का मामला शंकरसरैया उत्तरी पंचायत मे डीपीआरओ शहादत हुसैन के जांच मे उजागर हुई है।
जहां पंचायत मे चल रहे नलजल व नलीगली योजनोओ का डीपीआरओ शहादत हुसैन ने बुधवार को जांच किया। इस दौरान बीडीओ राजेश भुषण भी मौजूद थे।
बीडीओ राजेश भुषण ने बताया कि वार्ड 1,6 व 10 वार्डो मे लाखों रुपये की निकासी कर ली गई है। बावजूद इसके उक्त वार्डो मे धरातल पर पुरा काम नही कराया गया है। जबकि पंचायत से करीब 39 लाख की राशि वार्ड प्रबंधन समिति के खाता मे डाल दी गई है। वही प्रबंधन समिति द्वारा पैसे की निकासी भी कर ली गई है।
बीडीओ श्री भुषण ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जायगी। ताकि इस पर कार्रवाई हो सके।