सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गाँव से ननिहाल में रह रही युवती के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। जिसमे अपह्रत लड़की के नानी के थानानमे आवेदन देकर केश दर्ज कर सीतामढ़ी जिले के महिसौल ओपी अंतर्गत पूर्वी वार्ड 10 के मो शमशेर व वार्ड 12 के मो मुन्ना को आरोपी बनाया है। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर मामले का अनुसंधान शेलेन्द्र कुमार को सौंपा गया है।