ब्रेकिंग…..धाविका फूल कुमारी को डीएम ने अपने कार्यालय बुलाकर प्रोत्साहित किया।…….अपने निजी कोष से 15000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दिया। गौरतलब हो कि फूल कुमारी सुरसंड प्रखण्ड की सुदूर गांव की एक बहुत ही गरीब परिवार से आती है।उसने राष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। कई बार राज्य स्तरीय एथेलेटिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।डीएम ने फूल कुमारी को अपने चेम्बर में बुलाकर न सिर्फ उसे शुभकामना दिया,बल्कि कहा कि आगे भी फूल कुमारी को हर तरह से सहायता भी दी जाएगी ताकि आगे चलकर अपने जिले एवम राज्य का नाम रौशन कर सके।