जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. देश में इस फिल्म ने महज 6 दिन में 48 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं विदेशों में इस फिल्म की कमाई 11 करोड़ के पार जा चुकी है. हाल ही में इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ करण जौहर और डायरेक्टर शशांक पहुंचे.
धड़क के सफलता का जश्न मुंबई में मनाया गया. इस पार्टी में मीडिया से बातचीत करते हुए जाह्नवी ने बताया कि जब मैंने धड़क के रिव्यू पढ़ें तो मुझे रोना आ गया. जाह्नवी फिल्म को पसंद किए जाने की वजह से इतनी खुश थीं कि बाथरूम में जाकर घंटों रोती रहीं.