-दो अंतरजिला शराब तस्कर गिरफ्तार,दो कार की डिक्की से 14 कार्टन में बंद 413 बोतल शराब बरामद
-मधुबनी के जयनगर में पहुंचानी थी खेप
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिमरी थाना की पुलिस को शराब की बड़ी खेप के साथ दो अंतरजिला शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सिमरी थाना के जमादार हंस कुमार पेट्रोलिंग पर थे इसी दौरान उन्होंने कंसी नया टोला में एनएच 57 किनारे दो कार खड़ी देखी।शक होने पर उसकी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान लेंसर कार डीएल 3 सीक्यू 6258 की डिक्की से आठ कार्टन में बंद 180 एमएल की 288 बोतल व 750 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद हुई।वहीं दूसरी कार जेन डब्ल्यूबी 02 सी 6496 की डिक्की से छह कार्टन में बंद 375 एमएल की 72 बोतल व 750 एमएल की 29 बोतल शराब बरामद की गई है।साथ ही कार में बैठे दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दोनों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थानाक्षेत्र अंतर्गत जारंग गांव के मनोज कुमार सिंह के पुत्र ऋषभ राज व जितेंद्र कुमार सिंह के पुत्र रोहन कुमार के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनो व्यक्ति ने बताया कि शराब को मधुबनी जिला के जयनगर स्टेशन पर किसी रवि नाम के व्यक्ति को देने जा रहे थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।