सलामी बल्लेबाज फखर जमान के दोहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को चौथे वनडे में 244 रनों से पराजित कर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। उसने पांच मैचों की सीरीज में पहले ही अपने नाम कर ली है.
28 साल के फखर जमान इस सीरीज की अब तक चार पारियों में तीन बार नाबाद रहकर 430.00 की औसत से 430 रन बनाए हैं. उन्होंने 379 गेंदों में इतने रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.45 का रहा।
जमान की पिछली तीन पारियों – 117*, 43*, 210* को देखें, तो उन्होंने मैच (पाक+ जिम्बाब्वे की पारी) में 30 प्रतिशत से ज्यादा रन खुद बनाए। वनडे में ऐसा पहली बार देखा गया, जब कोई बल्लेबाज लगातार मैचों में अपनी बल्लेबाजी से हावी रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने नाबाद दोहरे शतक के जरिये उन्होंने मैच के 37.90% रन खुद ही बनाए. तीसरे वनडे में 31.61, और दूसरे वनडे में 30.07 प्रतिशत रन (पूरे मैच का) उनके बल्ले से आए।