बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह की बच्चियों से रेप का मामला अभी सुर्खियों में है ही कि देवरिया में ऐसा ही मामला सामने आया है. एक शेल्टर होम से 24 बच्चियों को छुड़ाया गया है और 18 लड़कियां गायब हैं. कुछ बच्चियों ने शेल्टर होम में संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा भी किया है.
एक बच्ची सबसे पहले यहां से भागने में कामयाब रही और उसने बताया- एक दीदी बाहर जाती थी. बड़ी मम्मी ले जाती थी. नहीं जाती थी तो नकाब बांधकर ले जाया जाता. सफेद कार आती, एक बार काली सी आयी थी एक बार लाल आई थी. सुबह आती थी तो रोती थी उनका आंख फूल जाता था, कुछ नहीं बताती थी.दूसरी बच्ची ने कहा कि जो बड़ी लड़कियां थीं, उनके साथ गलत काम होता था, हम लोगों को भी गोरखपुर ले जाती थीं.