1 फरवरी 2018 के दिन के वक्त एक अंकित सक्सेना नाम के एक नौजवान की हत्या कर दी गई थी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. इस घटना के पांच महीने बाद अंकित के परिवार ने कल अपने घर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. वजह थी समाज में सद्दभाव और भाई चारा फैलाना. अंकित के पिता के मुताबिक इफ्तार पार्टी इसलिए दी गई ताकि हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा बना रहे.ये इफ्तार पार्टी पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना के घर में आयोजित की गई. इस आयोजन में अलग-अलग इलाकों के कई मुस्लिम परिवार शामिल हुए. परिवार ने अंकित सक्सेना ट्रस्ट भी बनाया है जिसका मकसद धर्म के नाम पर हो रहे मतभेद को खत्म करना है.