AJ news सिंहवाड़ा से विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
दुसिमना चौक पे अगलगी से खाक हुआ गैरेज लाखो की सम्पति का नुकसान
सिंहवाड़ा:- प्रखण्ड क्षेत्र से भरवाड़ा दुसिमना चौक पे महिंद्रा मोटर गैरेज में बीती रात आठ बजे आग लग गयी। दुकान मालिक निस्ता गाव निवासी राकेश कुमार उर्फ छोटू मिस्री ने बताया कि अन्य दिनों की भांति दुकान में दीप अगरबत्ती जलाने के बाद दुकान बन्द कर के घर गए इसी बीच ग्रमीणों ने फ़ोन पे सूचना दिया कि दुकान में आग लगी है।आग चौकी के नीचे से उठी और देखते देखते पूरी दुकान खाक हो गया ग्रामीणों ने बगल के गैरेज का दो मोटर चालू कर के दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पे क़ाबू पाया तब तक जेनरेटर ,वाशिंग मशिन , एयर कंप्रेसर, जरूरी कागजात, औजार जल के खाक हो गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब पौने 2 लाख बताई जाती है।