सिंहवाड़ा। भरवाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को दुर्गापूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्य्क्षता करते हुए प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि आसामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमेरा के माध्यम से कड़ी निगरानी रहेगी। भीड़ -भाड़ वाले जगहों पर महिला फोर्स की तैनात की जाएगी। वही सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी करवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने लोगो से आग्रह किया कि दुर्गापूजा शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारगी से मनाई जाए ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालु मेले में भाग ले सके जुलूस को निर्धारित रुट से ही निकालने की निर्देश उन्होंने पूजा कमिटी को दिया मौके पर पूजा समिति के अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह, स्वर्णकार संघ अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर,अहमद अली तमन्ने, जफर आलम , इजहार आलम मुन्ना, लक्ष्मी साह, सुंदरेश्वर यादव, सत्तार खान, मुकेश ठाकुर,अतिक अहमद सूरज कुमार गुप्ता व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।