दुकान में हुई सेंधमारी कर हजारों की चोरी,पुलिस कर रही जांच
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटासा पंचायत के कटहलिया गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने मो राजा के जेनरल स्टोर में सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार चोर ने ईंट व मिट्टी के गाड़े से बनी दीवार में दुकान के पिछले हिस्से की ईंट को निकाल कर सुरंग बनाई व उसी रास्ते से दुकान के अंदर जाकर लैपटॉप, नगद समेत अन्य सामान लेकर निकल गए।दुकानदार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर घर चला गया ।बुधवार की सुबह दुकान खोलने पर उसे घटना की जानकारी मिली।सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है ।