रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक और गेंदबाजों के दमदार से भारत ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हरा दिया । इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे । भारत के इस स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत की खराब रही और शाई होप महज छह रन के स्कोर पर आउट हो गए । इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 15 रन बनाकर शिखर धवन के हाथों खलील अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए ।
इसके बाद डैरेन ब्रावो ने अपने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन 23 रन के स्कोर पर वह भी आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए । ब्रावो के आउट के बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में विकेट 9 खोकर पर 124 रन ही बना पाई ।