बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती है. इसके अलावा उनके फ़ैशन सेंस और गलेमर लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है. दिशा पाटनी हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
आज शुक्रवार को दिशा पाटनी ने समंदर के किनारे अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिशा ने फ्लॉवर प्रिंट वाली मोनोकनी पहनी हुई है. वो इस फोटो में बहुत बोल्ड लग रही है. दिशा के ओपन हेयर और शेड्स उनके लुक को काफी कॉम्प्लीमेंट कर रहे है.
दिशा पाटनी की इस फोटो में वें काफी कैंडिड पोज दिया है. ये लिए उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. महज एक घंटे में दिशा को इस तस्वीर पर 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है.
आपको बता दें कि दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. उनकी फोटोज और विडियोज को खूब पसंद किया जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 34 मिलियन फॉलोअर्स है.
अगर दिशा पाटनी की आखिरी फिल्म की बात करें तो आखिरी बार दिशा पाटनी फिल्म मलंग में नजर आईं थी. मोहित सूरी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में मुख्य रोल में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा कामयाब नही रही थी.
अगर आने वाली फिल्म की बात करें तो दिशा पाटनी सलमान खान के साथ राधे में नजर आने वाली है. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रभुदेवा ने किया है.