दिल्ली सरकार के अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को उसकी आंख की सर्जरी करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के 6 घंटे बाद ऑपरेशन करने से ना सिर्फ मना कर दिया बल्कि अस्पताल से बाहर भी निकाल दिया. गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करने वाले अज़ीम अख़्तर की दाहिनी आंख की रोशनी पूरी जा चुकी है, जबकि बाई से भी 50% ही दिखता है. बड़ी उम्मीद से दिल्ली के गुरु नानक आई सेन्टर में ऑपरेशन कराने आए थे . यह घटना अमानवीय व्यव्हार के रूप में सामने आई है . लोगो का कहना है कि मरीज अस्पताल में इलाज करने आता है अगर उससे वह सुविधाएँ नहीं मिलेंगी तो यह अस्पताल के प्रसाशन पर ही धब्बा है.