मुखर्जी नगर के एक निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की मासूम का यौन शोषण के मामले में मंगलवार को परिजनों ने स्कूल के सामने जाम लगाकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। परिजन स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। एक सप्ताह पहले मुखर्जी नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची घर पहुंची तो परिजनों से निजी अंग में दर्द होने की शिकायत की। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ गलत होने की पुष्टि की। उसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि बच्ची के साथ स्कूल में गलत हुआ है लेकिन पुलिस स्कूल प्रबंधन को बचाने की कोशिश कर रही है। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिला।
उधर, इस बात से गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने स्कूल के सामने हंगामा कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करवाया। उसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है|