दिल्ली के बहुत इलाको मे आज कल आग लगने कि केसेस सामने आ रहे है, मंगलवार को दिल्ली के एक व्यस्त इलाके मे लगी आग |
29 मई शाम को साउथ दिल्ली के मालवीय नगर मे खिरकी एक्सटेंशन का एक गोडाउन आया आग के लपेटे मे | पिछले 18 घंटे से जलती इस आग ने मालवीय नगर मे अफरा डफरी का माहौल बना दिया है | इस आग को काबू मे करने के लिए अधिक मात्र मे फायरमैंने कि सहायता के लोए करीबन 80 फॉरेवर इंजन भेजे गए और पूरी रात लगातार कोशिशों के बाद भी इस आग पे काबू पाया नहीं जा सका | आज सुबह ऐरोली फाॅर्स को भी इस प्रयास मे शामिल होते देखा जब एम-17 हेलीकाप्टर पानी डालने के लिए ईमारत के ऊपर आया |
कहा जा रहा है कि पहले एक ट्रक जिसमे रबर का सामान था आग के लपेटे मे आया और उसके बाद पुरे गोडाउन मे आग फ़ैल गयी, रेजिडेंशियल एरिया मे होने के कारण आस पास के स्कूल, जिम, आदि को भी सुरक्षा को नज़र मे रखते हुए खाली करवाया गया है| उम्मीद यही कि जा रही है कि जल्दी ही इस भीषण आग पर काबू पास लिया जाए जिसको हालही मे हुए आग के हादसों मे से सबसे बड़ा हादसा मना जा रहा है क्युकी पिछले 18 घंटो कि कोशिशों के बावजूद आग को भुजाया नहीं जा सका है |