Sunday, April 2, 2023
Home Uncategorized दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत तक भूकंप के झटके...

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत तक भूकंप के झटके मसहूस किए गए,भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.0 मापी गई

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर के पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.0 मापी गई है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत तक भूकंप के झटके मसहूस किए गए. भूकंप के इन झटकों में अभी तक किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके 7.59 बजे महसूस किए गए.

डर के मारे घर से बाहर निकलें लोग
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की खबर लगते ही लोग डर के मारे घर से बाहर आ गए. भूकंप के अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है.
भूकंप के दौरान इन चीजों को करने से बचे

  • भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
    -अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
  • वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
    -भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
    भूकंप के दौरान क्या करें
  • टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
  • किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
    -किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढ़ककर बैठ जाएं.

बता दें कि रिक्‍टर स्‍केल पर जितना ज्‍यादा भूकंप मापा जाता है, जमीन में उतना ही अधिक कंपन होती है. मसलन, रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें तक गिर जाती हैं. वहीं, 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. दरअसल, रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments