दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह को झमाझम बारिश देखने को मिली। जिसके चलते कई इलाकों में चार फुट तक जलभराव के हालात पैदा हो गए। हालांकि शनिवार के मुकाबले बारिश थोड़ी थोड़ी कम रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और हरियाणा समेत आसपास के इलाकों और उत्तरी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 8 सितंबर के बीच दिल्ली में 7 से 13 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मानसून अपनी सामान्य गति से उत्तर की तरफ एक्टिव हो गया है। जिसके चलते दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी उड़ीसा और आसपास के राज्यों में साइक्लोनिक दबाव बन रहा है। वहीं भूमध्य रेखा के पार मानसून कमजोर पड़ने से दक्षिण राज्यों और प्रायद्वीपीय भारत के अंदरूनी हिस्सों में बारिश की गतिविधि में कमी दर्ज की गई है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा एवं उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश पड़ने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार को हुई भारी बारिश का असर कई राज्यों में देखने को मिला। सबसे ज्यादा बारिश 22 सेंटीमीटर जयपुर में, झांसी में 14 सेंटीमीटर, सिल्चर और पारादीप में नौ सेंटीमीटर,दतिया में आठ सेंटीमीटर और दिल्ली और ग्वालियर में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। हालांकि मौसम विभाग ने मॉनसून के खत्म होने की तारीख फिलहाल 15 सितंबर 2018 तय की है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 8 सितंबर के बीच दिल्ली में 7 से 13 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।