दिल्ली में आज फिर से भूकम्प के झटके महसूस किए गए. दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए है. इसकी तीव्रता 2.1 नापी गई है. इन लगातार आते भूकम्प को लेकर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में बड़े भूकम्प आने की संभावना है.
देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है. इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में लगभग पिछले एक महीने से लगातार छोटे छोटे भूकम्प के कई झटके आ चुके है.
आपको बता दें कि देश में आने वाले भूकम्प पर निगरानी रखने वाली देश की सर्वोच्च संस्था दा नेशनल सेंटर ऑफ साइज सीसमोलॉजी ने बताया है कि 12 अप्रैल से 29 मई तक दिल्ली एनसीआर में 10 भूकम्प के झटके महसूस किए का चुके है.
अभी कुछ दिनों पहले ही नोएडा में देर रात 3.2 तीव्रता वाला झटका महसूस किया गया था. गत पांच दिनों में तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए जा चुके है. इससे सवाल ये उठता है कि आखिरकार दिल्ली और एनसीआर के नीचे हो क्या रहा है. क्या कहीं और आ रहे भूकम्प की वजह से दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए जा रहे है. इसके कारण अब लोग डर की वजह से सोशल मीडिया पर इमरजेंसी किट रखने की भी सलाह दे रहे है. भूकम्प से बचने के तरीके भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
इसके साथ जवाहर लाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस सांइटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेन्द्रन ने आशंका जताई है कि आने वाले वक़्त में दिल्ली और एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकम्प आ सकता है, लेकिन ये कब आएगा और कितना ताकतवर होगा ये कह पाना फिलहाल मुश्किल होगा. सीपी राजेन्द्रन ये बातें एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहीं है.