ब्रेकिंग……..दाखिलखारिज के लंबित मामले को इस माह के अंत तक हर हाल में निष्पादित करे।ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी सीओ,सीआई, राजस्व कर्मचारियों से कही।उन्होंने कहा कि शिथिलता एवम लापरवाही बरतने वाले पर जबाबदेही तय कर सीधे निलंबन की करवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी सप्ताह में तीन दिन अनिवार्य रूप से अपने संबंधित अंचल कार्यालय में बैठेगें,ताकि लंबित कार्यो को ससमय निष्पादित किया जा सके एवम आम जन की राजस्व से संबंधित कार्यो का तेजी से निपटारा किया जा सके।ऑनलाइन दाखिल खारिज की संमीक्षा के क्रम में सबसे निम्न प्रदर्शन परिहार एवम सूप्पी अंचल का पाया गया।डीएम ने दोनों सीओ से स्पस्टीकरण भी पूछने का निर्देश दिया है,साथ ही डीसीएलआर सदर को निर्देश दिया है कि ऊक्त दोनों अंचलों का साप्ताहिक संमीक्षा कर कार्य मे प्रगति लाएंगे। डीएम ने कहा कि इसके बावजूद भी प्रगति नहीं होती है तो ऊक्त दोनों सीओ के विरुद्ध निलंबन हेतू प्रस्ताव भेजे।डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अतिक्रमण एवम भूमि विवाद को काफी गंभीरता से ले अंचलाधिकारी एवम इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय निष्पादन करे।उन्होंने कहा कि रोड पर जानवर बांधना,गिट्टी,बालू गिराना आदि पर सख्ती के साथ रोक लगाए, साथ ही ऊक्त सामानों को भी जप्त करे।डीएम ने लगान वसूली में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।ऊक्त बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार,सभी डीसीएलआर,सभी सीओ, सभी राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।