बिहार के जहानाबाद जिले के एक सनकी पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी । घटना शुुक्रवार रात की है परसबिगहा थाना केे मालिचक गांव में रहने वाले रमेश कुमार ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी की नृशंस हत्या कर दी ।
हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं । पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि बहुत ही वीभत्स तरीके से हत्या की गई है । पूरे शरीर को ईंट पत्थर से कुुुचला गया है । वही मृतक के भाई का कहना है कि राकेेेश कुुुछ दिनों से दहेज की मांंग कर रहा था । कभी सोने की चैन तो कभी भैंस की मांग ।
परसबिगहा थाना प्रभारी आशुतोष का कहना है कि मामले की छान – बीन चल रही है और फरार लोगों की तलाश जारी है ।