अगर आप दसवीं पास हैं और चाहते हैं एक सरकारी नौकरी तो यह सूचना केवल आपके लिए ही है। अगर आप दसवीं पास हैं और आपकी उम्र 40 वर्ष है तो मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में आपके लिए नौकरी का अवसर है। विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में लाइन परिचालक पद के लिए आवेदन खुल चुके हैं। आप 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं और एक सरकारी नौकरी का लाभ उठा सकते हैं। एमपीडब्लूज़ेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस पद के लिए केवल 361 वेकेंसी सरकार द्वारा निकाली गई हैं। इस पद के लिए आपकी अधिकतम आयु 40 होनी चाहिए परंतु न्युनतम आयु का कोई जिक्र नही किया गया है। आईटीआई डिप्लोमा या दसवीं का उत्तीर्ण होना आवश्यक है। समान्य वर्ग के लिए आवेदन पत्र की कीमत एक हजार रूपए हैं वहीं अरक्षित वर्ग को केवल 800 रूपए देने होंगें। आवेदन पूर्ण रूप से आॅनलाइन होगा।