आज सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा की अध्यक्षता में राष्ट्रिय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय रामचंद्र पासवान जी के आकस्मिक निधन के उपरांत श्रधांजलि सभा का आयोजन किया ।
कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किये एवं दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ से प्रार्थना किये।
श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा ने कहा कि माननीय सांसद रामचंद्र पासवान जी का आकस्मिक निधन समस्तीपुर लोकसभा के लिए हीं नहीं बल्कि देश की राजनीती के लिए अपूर्णीय क्षति है।
माननीय सांसद अपनी राजनीति की शुरुआत 1998 में खगड़िया कॉ-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद से किये थे उसके बाद राजनीती में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे।इस बार के चुनाव में पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चौथी बार वे संसद में पहुंचे थे।
संसद में हमेशा दलितों की आवाज़ के रूप में उनको देखा जाता था।उनके देहांत की खवर जैसे हीं कुशेश्वरस्थान आया पूरा कुशेश्वरस्थान शोक की लहर में डूब गया एवं लोगों द्वारा यह कहते सुना गया कि हे भगवान यह क्या हो गया।।
स्व0 सांसद की पहचान एक हँसमुख एवं दरियादिली इंसान के रूप में होता है।।
मौके पर संजय कुमार सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह,चंचल कुमार सिंह,प्रभात कुमार झा,मदनमोहन झा,नथुनी मंडल,मनोज कुमार झा,पंकज कुमार झा,नारायण झा,पप्पू सहनी, रामनाथ मांझी,अनिल पासवान,नन्द किशोर शर्मा,हीरा कुमार दास सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।