राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी ये फिल्म पसंद आई है। अब फिल्म के पहले दिन की कमाई की जानकारी भी सामने आ गई है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 6.82 करोड़ की कमाई कर ली है।
तरण ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब आंकड़े बात करते हैं… स्त्री की कमाई कयासों और अनुमानों से कहीं ऊपर निकल गई है और पहले दिन इसने दमदार बिजनेस किया है। वीकेंड में फिल्म का बिजनेस कई गुना बढ़ सकता है’
राजकुमार ने फिल्म को लेकर बात की। तो पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म करने वाले राजकुमार से जब हमने पूछा कि क्या वो खुद इन सब बातों पर बिलीव करते हैं तो राजकुमार ने कहा, ‘ऐसे नहीं है कि मैं ये बोलूं कि एक दम ऐसा होता ही है, लेकिन हां मुझे लगता है कि शायद एनर्जी होती हैं। हां पर जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है फिजिकल फॉर्म में मैं उन सब में बिलीव नहीं करता।’