दरभंगा में एक बार फिर से सरकारी अस्पताल की नाकामी उजागर हुई है । दरभंगा शहर स्थित डीएमसीएच अस्पताल में चूहों ने एक नवजात की जान ले ली । जानकारी के मुताबिक नवजात बच्चा मधुबनी जिले के पंडौल का रहने वाला था । इलाजे के लिए उसे डीएमसीएच अस्पताल के शिशु विभाग में भर्ती कराया गया था ।
बच्चे की खराब हालत देखते हुए उसे NSUI में भर्ती किया गया ,जहां बीती रात चूहे ने बच्चे के हाथ और पैर की अंगुली को निवाला बनाते हुए उसे खा गए और बच्चे की मौत हो गई । इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल है । परिजनों का आरोप है कि चूहों के कुतरने से बच्चे की मौत हो गई ।
बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है । परिजनों का आरोप है कि चूहे के कुतरने के कारण बच्चे की मौत हुई है । बच्चे के शरीर पर भी जख्म के निशान मिले हैं ।
अस्पताल में मौजूद चूहों ने बच्चे के पैर और हाथ दोनों को बुरी तरह कुतर डाला । जख्म पर पट्टी बंधी होने के बाद भी उससे लगातार खून रिस रहा था । अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने भी कहा कि यहां चारों ओर चूहे भटकते रहते हैं और मौका मिलते ही लोगों को भी काट लेते हैं ।