(Aj न्यूज़, दरभंगा )
दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर मे एक करोड़ की लागत से शहर के लोगों के लिए आधुनिक पार्क जल्द, वाटर पुल ओपन एयर थियेटर, फ्लावर थीम गार्डन, पब्लिक आर्ट डिस्प्ले, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, कैफेटेरिया, मेडिटेशन क्षेत्र, गार्ड रूम ,पार्किंग एरिया सहित उपलब्ध होगी हर सुविधा।
मालूम हो की यह दरभंगा का दूसरा आधुनिक पार्क होगा, शिवधारा वैदेही नगर में पांच एकड़ मे एक करोड़ की लागत से पार्क निर्माण जारी हैं। दरभंगा के लहेरियासराय स्थिति इस पार्क को शर्तों के साथ अमृत योजना मे शामिल किया गया है। जिसके तहत इस पार्क का स्वामित्व दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पास राजग, लेकिन इसकी सभी सेवाएँ आम जनों के लिये भी उपलब्ध रहेगा ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।