आज दिनांक 25/01/2019 को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारामान्यता प्राप्त प्राथमिक उपचार एवं सी.पी.आर कार्यकर्म
सर्वोदय उच्च विद्यालय,गंगा सागर दरभंगा एवं देश रतन डा. आर.पी. कन्या उच्च विद्यालय, दरभंगा मे
दिल्ली पारामेडीकल एण्ड मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट दरभंगा ब्रांच की ओर से प्राथमिक उपचार और सी.पी.आर. की ट्रेनिंग वहाँ के शिक्षक एवं छात्र छात्राओ को दी गई।
जिसमे बताया गया के लोगो को इमरजेन्सी मे कैसे पहली प्राथमिक इलाज की जाए और लोगो की जान ज्यादा से ज्यादा बचाई जाए उस सिलसिले मे डी.पी.एम.आई. छात्र फैजान सादिक और नूदरत जेबा ने बताया के अगर कोई बेहोस व्यक्ति सड़क हादसे मे मिले तो उसके साथ किस प्रकार की सहायता की जाए।
किसी व्यक्ति की हड्डी कीसी भी हादसा जैसे सड़क दुर्घटना छत से गिर जाना पेड़ से गिर जाना जैसे कई तरह से हड्डी का टुट जाना तो उसमे हमे किया करना चाहिये इस विषय के बारे मे बुशरा अमन और मो.गयासूद्दिन ने विस्तार रुप से सभी को जानकारी दिया।
और अगर किसी को बिजली लग जाए या किसी भी प्रकार का आग लग जाए तो उस समय इस आग से कैसे छुटकारा पाया जाए और प्रित की जान कैसे बचाया जाएं इस विषय पे मो.एजाज़ और शमा फिरदौस ने सभी छात्राओ एवं शिक्षक के द्वारा प्रश्न पूछने पर उनको पुर्ण रूप से बताया।
और इस प्रोग्राम का संचालक कर रहे डी.एम.एल.टी. के छात्र मो. इम्बेसात आलम ने डी.पी.एम.आई. के बारे मे एवं पारामेडिकल के कोर्स की जानकारी सभी लोगो को पुर्ण रुप से बताया।
सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापक ने सभी डी.एम.आई. के छात्राओ को बधाई दिया और उन्होने दोबारा आने का न्योता दिया।
इस प्रोग्राम मे उपस्थित डी.पी.एम.आई. के फाऊंडर मो.अली,सेंटर हेड सलफ हयात,प्रिंसिपल डॉ. कायनात आफताब, डायरेक्टर मार्केटिंग ऐण्ड प्रोमोशन इमरानूल हक़ शादाब,
छात्र मो.इम्बेसात आलम,बुशरा अमन समीर,नुसरत,आफताब,मेराज कैफी, नौशाबा सोहैल,अरशद,सफिया,नितीश कुमार,राजा बाबू समेत अन्य छात्र एवं छात्रा शामिल हई।
अगामी प्राथमिक उपचार एवं सी.पी.आर.का प्रोग्राम चकौती हाई स्कूल सीतामढी मे होना है।

