दरभंगा निवासी कुंदन कुमार सिंह जो नीम पोखर का रहने वाला है का दोस्त आदित्य कुमार उर्फ गोलू ने किसी कारण वस अपने दोस्त का चाकू मार कर हत्या कर दी । जिसका डेड बॉडी पारस अस्पताल मे रखा हुआ है। इस घटना को महराजी पूल पे अंजाम दिया गया है। ऑरेंज शर्ट मे कुंदन कुमार सिंह और ब्लैक शर्ट मै आदित्य कुमार उर्फ गोलू|
घटना से जुरे जानकारी के लिये जुरे रहें AJ NEWS से