दरभंगा–आज बहुसुविधा युक्त प्रतिष्ठान का शुभारंभ दरभंगा मेयर वैजयंती खेड़िया द्वारा किया गया। दोनार चौक पर स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमानको की मिस्टर इडली, फ़र्न एंड पेटल्स एवं Fnp केक्स एंड मोर की शाखाओ की स्थापना हुई है। एक ही भवन में इनका संचालन होगा। मेयर वैजयंती खेड़िया ने कहा कि आधुनिक समय मे युवाओ एवम गृहणियों में इसका काफी क्रेज़ है। मिस्टर इडली में दक्षिण भारतीय के अलावा सभी प्रकार के खाने पीने की सुविधा होगी और वह भी काफी किफायती दर पर। फ़र्न एंड पेटल्स में ताजा फूलो एवम बनावटी फूलो के गुलदस्ते एवं माला सजावट के समान एवं गिफ्ट के समान का उपलव्ध रहेगी। Fnp केक्स एवं मोर में सभी प्रकार के बेकरी उद्पादो की भव्य सुविधा प्रदान की जाएगी। mr. Idli बंगलोर की कंपनी का विस्तार है। इस संयुक्त प्रतिष्ठान में अनेकोनेक स्वादों एवं पसंद के सभी प्रकार के एवं विभिन रुचि के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था है। इस अवसर पर प्रदीप कंदोई , सुनील बोहरा ,पीयूष कंदोई, अंकित बोहरा, अभिषेक बूबना, आयुष सरावगी सहित कई लोग उपस्थित थे।
