
दरभंगा- शहर के मोहल्ला फैजुल्ला खान में अंजुमन करवान-ए-मिल्लत की जानिब से एक बैठक माॅब लिंचिंग के विरोध में जुलूस निकालने को लेकर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता एजाज अहमद उर्फ कल्लु खान ने की। ‘‘ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ’’ की ओर से 06 जुलाई, 2019 को सरकार के विरोध में ’मौन जलूस/सभा’’ करने का ऐलान किया था जिसको अंजुमन करवान-ए-मिल्लत, अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत एवं विश्व युवा सशक्तिकरण संघ एवं शहर के अल्पसंख्यकों ने समर्थन किया और अधिक संख्या में लोगों को जुलूस में शामिल होने की अपील की। इस बैठक में 11 सदस्यी कमिटि भी बनाई गई जिसमें अल्हाज अजीमुद्दीन कुरैशी उर्फ मोईन कुरैशी, एजाज अहमद उर्फ कल्लु खान, नज़रे आलम, डा0 अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान, नफिसुल हक रिंकू, रियाज़ ख़ान कादरी, शर्फे आलम तमन्ना, मकसूद आलम उर्फ पप्पू खान, ई0 इश्तेयाक़ अहमद, आश मोहम्मद, नवाब अख्तर, ख्वाजा फरिदुद्दीन रुस्तम के नाम शामिल हैं। जुलूस 06 जुलाई को सुबह 9ः00 बजे किलाघाट, मदरसा हमीदिया के पास से निकल कर नाका न0-5, मौलागंज, लाईट हाउस, हजमा चैराहा के रास्ते लहेरियासराय टावर होते हुए कमिश्नरी तक जायगा। जुलूस कमिश्नरी धरना स्थल पर पहुँचते ही सभा में तब्दील हो जायगा। सभा के समापन पर 11 सदस्यी टीम दरभंगा जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन भारत के माननीय महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अल्पसंख्यक केन्द्रीय मंत्री के नाम दिया जायगा। जुलूस मौन जुलसू होगा, कोई नारा कोई हल्ला जुलूस में नहीं किया जायग, ना ही कोई मोटरसाईकिल जुलूस में लेकर आयगा। कोई माईक का इस्तेमाल जुलूस में नहीं होगा सिर्फ दो माईक जुलूस को कंट्रोल करने के लिए रखा जाएगा। किलाघाट से सभी लोग मुंह पर काली पट्टी बांध कर अपने अपने हाथों में एहतजाजी तख्ती लेकर खामोशी के साथ पैदल नाका-5 के रास्ते कमिश्नरी तक चलेंगे। यह सभी बातें आज बैठक में तय पाई। बैठक में काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें नजरे आलम, अध्यक्ष मुस्लिम बेदारी कारवाँ, रियाज खान कादरी, सदर अंजुमन करवान-ए-मिल्लत, अलहाज मोईन कुरेशी, सदर अंजुमन खुदाम-ए-मिल्लत, ख्वाजा फरीदुद्दीन रुस्तम अध्यक्ष विश्व युवा सशक्तीकरण संघ, डा0 अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान (अध्यक्ष जाप), नफीस उल हक रिंकू (पूर्व वार्ड पार्षद), ई0 इश्तियाक अहमद, अंजुमन खुदाम-ए-मिल्लत, आश मोहम्मद, नवाब अख्तर, हाफिज लईक मंजर वाजदी, ई0 आर0ई0 खान, ज्वाईंट सेक्रेट्री अंजुमन करवान-ए-मिल्लत, सैयद खलिकुज्जमाँ (पप्पू), मो0 इसराफिल, डा0 राहत अली (प्रवक्ता), जावेद करीम जफर अंसारी, खालिद महमूद, गुलाम मोहम्मद, शमसुज्जोहा खान विकी, रजाउल्लाह अंसारी, मो0 आरजू खान, बदरूलहोदा खान, मो0 मोतिउर रहमान, अशरफ सुबहानी, मो0 हीरा, मो0 अफरोज, आश मोहम्मद, मो0 गुड्डू, नासिर हुसैन, लाल बाबू अंसारी, अशरफ जमाल, विजय कुमार झा, मो0 सरवर अली फैजी, डा0 यासिर खान, शाहिद खान, तनवीर खान, मो0 अशरफ, शाहनवाज अली खान (सन्नू खान), डॉ0 अहमद रहमानी, अंसार अहमद, राजू खान, मो0 नसीर खान, अबू अहमद खान, अंसार अहमद, इकरार अली, मोहम्मद इकरार, ई0 ईरशाद खान, साहिल खान, एहसानुल हक, अमन नवाज खान, मो0 शरफुद्दीन हामिद, मुजफ्फर चांद आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में आए तमाम लोगों ने दरभंगा के मुसलमानों से गुजारिश किया कि 06 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अपने साथ आदमी लाऐं ताकि जुलूस कामयाब हो सके।
