वर्ल्ड बुक आर्गेनाईजेशन नाम की कंपनी जिसके मैनेजर अभिनाश कुमार है , कैप्टन काम्प्लेक्स नाका-5 पर थाना के पछिम में खुला था। इस कंपनी में 7000 से ज्यादा लड़के काम करते थे।इस कंपनी में कुछ लोग ने फ्रैंडचजी भी ली थी ।इसमें मासिक और साप्ताहिक पेमेंट मिलती थी ।कंपनी ने 9/7/18 को 3000 वेकैंसी निकाली और सीट फुल होने पर कंपनी ने हर आदमी पर 1400 रूपए की सेकरुईटी फिक्स कर दी ।लेकिन जब मासिक सूचि लगी तो कंपनी भाग गई। कंपनी ने लगभग 2 करोड़ का घोटाला किया और भाग गई |