बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद बिहार के कई जिलों में शराब की खेप पकड़ी जा रही है। एक तरफ जहां बिहार सरकार पूर्ण शराबबंदी को लेकर पूरे देश में डंका पिट रही है। बता दें कि कल सुबह दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के अशोक पेपर मिल थाना प्रभारी ने छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
थाना प्रभारी दिलीप पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पंडासराय-हाजीपुर रोड में बीरनपट्टी मध्य विद्यालय के आसपास गाछी के बगल में शराब की खेप एक कमरे में अनलोड किया जा रहा था। मकान मालिक कौन है इसकी पुष्टि नही हो पाई है। 200 एमएल शराब पर अरुणाचल प्रदेश की लेबल लगी हुई है। जिस ट्रक में शराब की खेप पकड़ी गई है उस गाड़ी का नम्बर RJ 33 GA 1390 है। थाना प्रभारी दिलीप पाठक ने बताया कि दो स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।