दरभंगा:- बड़गांव ओपी क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता आठवीं क्लास की छात्रा है। घटना गत 19 अक्टूबर की रात साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है। इस मामले में मंगलवार को लहेरियासराय स्थित महिला थाने में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया। इसमें बड़गांव ओपी के अधलार गांव के राजकिशोर यादव (30) और बिरौल थाने के शेखपुरा गांव के कैसर (35) को आरोपित किया गया है।
दर्ज बयान में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने ननिहाल दुर्गा पूजा का मेला देखने गई थी। मेले से घर लौटते समय अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार उक्त दोनों आए और मेरी नानी के घर के पास अकेली पाकर मेरा मुंह बंद कर दिया और मुझे बाइक पर बिठाकर एक अर्द्धनिर्मित मकान में ले गए। वहीं पर दोनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर वे मेरा मुंह कपड़े से बंद कर देते थे। अगले दिन दोनों हमको दरभंगा ले गए और वहां भी एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि शोर मचाओगी तो तुम्हारे परिवार के सभी लोगों को जान से मार देंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर को दिन के करीब 11 बजे उन्होंने मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरौल के पास लाकर छोड़ दिया। इसके बाद मैंने अपने घर जाकर मम्मी-पापा को सारी बात बतायी। इस मामले में लहेरियासराय महिला थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।