(Aj न्यूज़,दरभंगा) दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के विरनपट्टी गाँव से पुलिस ने दारू लदा ट्रक पकड़ा है। ट्रक को थाने पर लाकर की जा रही है छान बिन और ब्रांड की पहचान। दो संदिग्ध को शक के आधार हिरासत में लिया गया है। हालांकि संदिग्ध का इस घटना से सम्बंध होने की फिलहाल कोई पुष्टि नही। विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।