दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं | इस दौरान वह दिवाली उत्सव में हिस्सा लेंगी औअयोर ध्या में कोरियाई महारानी के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगी | सुक की अगवानी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने की |
वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी | सोमवार को वह राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम महिला से मुलाकात करेंगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी |
वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगी और यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी | सोमवार की शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी जहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी |
मंगलवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगी जहां वह महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के स्मारक के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी | कोरियाई मान्यता के मुताबिक, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी और महारानी हीओ हवांग-ओक बन गई थी |
बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है | इस दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मौजूद रहेंगे |