डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने रविवार को बेनीपुर में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।
डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने रविवार को बेनीपुर में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में घूम रहे खानाबदोशों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। डीएसपी ने काली पूजा, लक्ष्मी पूजा व छठ को लेकर थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अनुमंडलीय पुलिस क्षेत्र में कुल 40 जगहों पर काली एवं लक्ष्मी पूजा होती है। सभी पूजा समिति को आयोजन के लिए लाइसेंस लेना होगा। अवैध रूप से पटाखा रखने वाले थोक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। थानाध्यक्षों को छठ घाट का भ्रमण करने व पूजा समिति के सदस्यों को घाट पर पर्याप्त लाइ¨टग की व्यवस्था का निर्देश देने की बात कही गई। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्र के कुल 114 कांडों की समीक्षा की गई। बैठक में बहेडा के सर्किल इंस्पेक्टर रामलायक राम, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा सहित मनीगाछी, बहेडी, सकतपुर, अलीनगर, नेहरा एवं बाजितपुर के थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी मौजूद थे।