थाईलैंड में पानी से भरी एक गुफा में फंसे जिन बच्चों को करिश्माई ढंग से बचाया गया था, उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गुफा में 12 बच्चे अपने फुटबॉल कोच समेत फंस गए थे. 18 दिन तक थाइलैंड के च्यांग राइ की डरावनी गुफा में मौत से लड़कर निकले जूनियर फुटबॉल टीम के ख़िलाड़ी आज मीडिया के सामने आए. इन बच्चों ने उन खौफनाक 18 दिनों को याद किया और कहा कि वहां से सुरक्षित बाहर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने बचाव अभियान के दौरान एक गोताखोर की मौत पर दुख जताते कहा कि वो इसके लिए खुद को कसूरवार मानते हैं. इन बच्चों ने अपने भविष्य को लेकर भी चर्चा की. किसी ने कहा कि वो नेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलना चाहता है तो किसी ने नेवी सील बनने की बात कही.