तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना प्रदर्शन
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्री मांगों को लेकर सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय के धरना स्थल पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया।बीडीओ व सीओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर खेत मजदूर सभा के नेता राम बाबू साह ने कहा कि गरीबों के बीच सरकार द्वारा चलाई गई योजना फाइलों में सिमट कर रह जाती है। खेतिहर मजदूर, किसान, गरीब रोजगार के बिना पलायन कर रहा है। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र पासवान ने कहा कि प्रखंड के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं,उसके बावजूद राज्य सरकार सिंहवाड़ा को सूखाग्रस्त घोषित नही कर दोहरे मापदंड पर काम कर रही है।उन्होंने बिरदीपुर, भपुरा,शंकरपुर में बने स्वास्थ्य केंद्र के भवन को अविलंब चालू करने की मांग रखी।अधिकारियों को सौंपे गए मांग पत्र में गरीबों को राशन, जनवितरण व्यवस्था में सुधार,भूमिहीनों को जमीन देने,अग्निकांड के पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने,वृद्धावस्था पेंशन,शौचालय निर्माण में बिचौलियों पर अंकुश लगाने समेत तेरह मांग प्रस्ताव में शामिल है। मौके पर शंभु भगत,देवेंद्र चौधरी,मरनी देवी,पकौड़ी राम,नजमुन खातून,मोहिनी देवी,शहवीर राम,गुप्तरी देवी,खैर मोमिन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।