तेजस्वी और राबड़ी देवी को पुलिस ने रोका, गोपालगंज मार्च पर निकले थे
लॉकडाउन में नियमों को तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हो रहे थे. उनके आवास के गेट से बाहर निकली गाड़ी को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है. पटना के एसएसपी खुद मोर्चा संभाले हुए है. तेजस्वी यादव के घर के बाहर आरजेडी के समर्थको का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या अपराधियों के लिए लॉकडाउन नहीं है. हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है. हम सरकार द्वारा जारी किए हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे है. पुलिस ने काफी रोकने की कोशिश की लेकिन तेजस्वी यादव का काफिला गेट से बाहर आ गया है.
कल ही आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर गोपालगंज कुछ करने का ऐलान कर दिया था. इसको देखते हुए तेजस्वी यादव के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गया है. उनको रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. रैपिड एक्शन फोर्स को भी उनके घर के बाहर तैनात किया गया है. तेजस्वी यादव के घर के बाहर समर्थकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है.
बिहार राज्य में पटना जिले के एसएसपी विनय तिवारी ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोई राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है. हमने किसी भी तरह की इजाजत नहीं दी है. और हम कोशिश कर रहे है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन हो. घर से बाहर गाड़ी आ गई है, लेकिन हम अपनी ओर से प्रयासरत है.