सिंहवाड़ा। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में विधायक फराज फातमी, सीओ शुशील कुमार उपाध्याय, मुखिया विश्वनाथ पासवान ने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थानां अंतर्गत बागमती नदी के पूर्वी तटबंध थरमा कोठी घाट पर दो साथियो के साथ नहाने के क्रम में डूबे हरपुर पंचायत के सरैया गाव निवासी सुधीर पासवान के बेटे आदित्य पासवान (10) व तालाब में डूबे बनौली के सूरत भगत के परिजनों को चार चार लाख का चेक सौप कर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की मौके पर मुखिया सुधीरकान्त मिश्र, राजद प्रखंड अध्य्क्ष भगत बीस सूत्री सदस्य अमजद अब्बास मौजूद थे।