मनमर्जियां’ (Manmarziyaan) यानी अपने धुन में सवार बिना किसी परवाह के अपनी ही मन की करता जाए. फिल्म की कहानी की शुरुआत भी कुछ इसी अंदाज में होती है. हॉकी खेलने वाली पंजाबी फैमिली में रूमी (तापसी पन्नू) भी एक खिलाड़ी होती है, लेकिन वह खेल छोड़कर बिंदास लाइफ जीने वाले डीजे विक्की संधु (विक्की कौशल) के प्यार में पागलों की तरह घूमना-फिरना शुरू कर देती है. रूमी के घरवाले जब उन्हें एक साथ पकड़ते हैं तो फिर कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. इसी बीच रोनी (अभिषेक बच्चन) लंदन से आ टपकते है और फिर शुरु होती है फिल्म मनमर्जियां की असली कहानी. फिल्म में विक्की-रूमी जमकर मनमर्जियां करते हैं. वहीं दूसरी तरफ रोनी लव ट्रायंगल के बीच पिस कर रह जाते हैं.
मनमर्जिया फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म की कहानी में रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमिक टाइमिंग का शानदार छौंक लगाया है. फर्स्ट हाफ में फिल्म की कहानी आपको बांधे रखेगी. तापसी पन्नू व विक्की कौशल का बोल्ड और जुदा अंदाज दर्शकों को ज्यादा आकर्षिक करेगी, लेकिन अभिषेक बच्चन की एंट्री के बाद विक्की का किरदार कमजोर दिखने लगती है. इंटरवेल के बाद विक्की कौशल बेहद कम ही दिखाई पड़ते हैं, जबकि अभिषेक को लीड एक्टर के तौर पर ज्यादा स्पेस मिला. दो साल के ब्रेक के बाद लौंटे अभिषेक अपने पुराने अंदाज में ही दिखाई दिये. अभिषेक से इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, लेकिन अनुराग कश्यप ने जो रोल चुना उसमें वह फिट भी हुए. विक्की कौशल ‘संजू’ फिल्म के ‘कमली’ की तरह ‘मनमर्जियां’ में भी अपने किरदार को बखूबी निभाया. वहीं बात करें तापसी पन्नू की तो वह अपने बोल्ड किरदार से प्रभावित करने में सफल रहीं.