NEET यानि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट बहुत से मेडिकल कोर्सेज मे दाखिला लेने के लिए एक कॉमन टेस्ट होता है जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए छात्रों के चयन करता है | तय समय से 1 दिन पहले ही आगए NEET के परिणाम | इन परिणामो को देखने के लिए बच्चे cbseresults.nic.in या cbseneet.nic.in पर जा सकते है | इसके लिए उन्हें पहले अपना रोल नंबर डालना होगा जिससे उनका रिजल्ट आजाये | 2016 मे जहा 7.5 लाख बच्चो ने इस एग्जाम को दिया था वही 2017 मे इस एग्जाम के लिए 11.5 लाख बच्चों ने रजिस्टर किया था और 17% का इजाफा होके इस बार 13.26 लाख बच्चों ने यह एग्जाम दिया है | 60,000 सीटो के लिए इतने बच्चों की रजिस्ट्रेशन मतलब 1 सीट के लिए कुल 23 बच्चे आपस मे लड़ रहे है | MBBS, BDS, MD or MS जैसे कोर्सेज के लिए छात्र इस एग्जाम मे शामिल होते है | अब रिजल्ट आने के बाद रैंक के हिसाब से बच्चों का चयन अन्य कॉलेजेस मे होगा | इससे पहले मेडिकल कॉलेजेस के लिए AIPMT यानि आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट भी हो चूका है और इंडिविसुअल मेडिकल एक्साम्स भी हो चुके है |