तमिल नाडु सरकार ने वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर प्रकृति की और एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया | तमिल नाडु सरकार ने यह फैसला सुनाया है कि जनवरी 2019 से प्लास्टिक से बने हर सामान को बैन कर दिया जायेगा, इसमें सभी प्रकार के प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स, नॉन बायोडिग्रेडेबल बैग्स आदि भी शामिल है | इसके पीछे का कारण देते हुए यह कहा है कि आने वाली पीढ़ी को “प्लास्टिक फ्री तोहफा” देना चाहते है | मुख्यमंत्री पालानिस्वामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने पहले एक ऐसा एक्सपर्ट पैनल बनाया था जिन्होंने सुझाव दिया था कि प्लास्टिक के सामान के बंद करके ट्रेडिशनल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए | मुख्यमंत्री ने कहा कि ” यह सुनिश्चित करने के लिए कि इनमे से कुछ भी आने वाली पीढ़ी के लिए ना रहे, अम्मा कि सरकार (पूर्व मुख्यमंत्री ) ने नॉन बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक कवर्स, प्लास्टेस, कप्स, वाटर पैकेट, स्ट्रॉस आदि बैन करवाने का सोचा था “| यह बैन 1986 एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट ऐरोली 1 जनवरी 2019 से लागु होगा | इसके तहत कागज़ से बने सामान जैसे बैग्स आदि उपयोग में लाये जायेगे | यह सब बताते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि लोगो कि हिस्सेदारी इस कदम में बहुत ही महत्वपूर्ण होंगी और उनका योगदान इस इनिशिएटिव को सफल बनाने में बहुत लाभकारी होगा |