*ढाका में गांधी जी के प्रतिमा के ऊपर चढ़े व्यक्ति को काफी मुस्कत से प्रशासन ने नीचे उतरवाया*
*संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट – AJ NEWS*
**ब्रेकिंग न्यूज़**
*मोतिहारी*/*ढाका*। पूर्वी चम्पारण के ढाका प्रखंड में स्थित गाँधी जी के प्रतिमा पर एक व्यक्ति चढ़ गया है इसके चढ़ने का कारण क्या है किसी को पता नहीं , मिली जानकरी के अनुसार उस व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नही बताया जा रहा है।काफी मुस्कत के बाद उसे प्रशासन के द्वारा निचे उतारा गया । इस दौरान काफी लोगो की एक भीड़ जुट गई उसे प्रशासन द्वारा वहां से सभी को हटा दिया गया है ।