Tuesday, May 30, 2023
Home देश ड्रैगन की बढ़ी हिमाकत, 15 दिन में 15 बार भारतीय सीमा में...

ड्रैगन की बढ़ी हिमाकत, 15 दिन में 15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना



चीन की घुसपैठ वाली चाल एक बार फिर भारत-चीन सरहद पर नजर आने लगी है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच में भारत-चीन सरहद के कई इलाकों में 15 बार घुसपैठ किया.

इसमें चीन के सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया. सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों जब दोनों देशों के प्रमुख ने मुलाकात की थी तब चीन के सैनिकों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला. मसलन, चीनी सैनिक कहीं पर दोस्ती करते दिखे तो कई जगह घुसपैठ भी करते दिखे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मई के महीने में पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने भारत की सीमा के अन्दर  कम घुसपैठ की थी . आज तक को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के ट्रिग हाइट में 15 मई से 31 मई के बीच ताबड़तोड़ चार बार घुसपैठ की . चीन ने ये घुसपैठ 18 मई, 22 मई, 27 मई और 30 मई को की.

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ITBP और पीएलए यानी चीनी सेना के बीच में कहा सुनी भी हुई लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े मिजाज के चलते चीनी सैनिक वहां से वापस अपनी सीमा में चले गए . कुछ इसी तरीके से चीनी सैनिक लद्दाख के डेपसांग में भी 4 बार घुसपैठ की.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई, 25 मई, 28 मई और 31 मई को चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर करीब 18 किलोमीटर तक घुस आए थे. भारतीय सुरक्षा बलों के विरोध के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि पेंगोंग लेक जिस इलाके में चीन ने 20 मई और 25 मई को घुसपैठ की. इसमें 20 मई को चीनी हेलीकॉप्टर ने भारतीय क्षेत्र का एयर वायलेशन किया. हद तो तब हो गई जब चीन ने डेमचौक के इलाके में 29 मई को यूएवी के जरिए घुसपैठ कर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.

जून में डेमचौक के ही इलाके में चीनी नागरिक भारतीय सीमा के अंदर 50 मीटर दूरी तक दिखाई दिए . सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि यहां पर चार टेंट लगाकर 4 जून से 9 जून के बीच चीनी नागरिक मौजूद रहे. इन्होंने भारतीय क्षेत्र के अंदर 50 मीटर की दूरी पर दो सफेद रंग के टेंट एक हरे रंग का और एक गहरे भूरे रंग का टेंट लगाया था. भारतीय सेना ने जब इसका विरोध किया तो चीनी नागरिक डेमचौक के इस इलाके से वापस चले गए.

चीनी सैनिको  ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी 16 मई से लेकर 31 मई के बीच में घुसपैठ की. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के आशाफिला इलाके में 25 मई को चीन की तरफ से घुसपैठ की गई. इसमें चीनी सैनिकों का 21 लोगों का “स्प्लिंटर ग्रुप” भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ किया.

सूत्रों के मुताबिक 26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु एरिया में चीन ने अनआइडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट (UFO) के जरिए एयर वायलेशन किया है. कुछ इसी तरह से चीन ने 20 मई को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यूएफओ के जरिए एयर वायलेशन किया है. UFO का इस्तेमाल चीन समय-समय पर सरहद की टोह लेने के लिए करता रहा है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश की भारत- चीन सरहद पर भी इसका कई बार इस्‍तेमाल किया है.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments