भाकपा माले महानगर कमेटी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
भाकपा माले महानगर कमेटी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इनकी मांगों में शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव करने, छठ को देखते हुए शहर के सभी तालाबों की साफ-सफाई करने, तालाबों में नाला बहाव पर रोक लगाने, हाजरी घोटाला की उच्चस्तरीय जांच करने, टीबीडीसी से उजाडे गए भूमिहीनों को भूमि आवंटित करने आदि शामिल है। धरना सभा की अध्यक्षता महानगर सचिव सदीक भारती ने की। जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि नगर निगम को राज्य व केंद्र सरकार की नीति के कारण नरक निगम बना दिया गया है। नगर निगम लूट का अड्डा बन चुका है। मौके पर माले नेता ¨प्रस राज, देवेंद्र कुमार, केशरी यादव, रंजीत राम, मनोज महतो, गुलाम अंसारी, सोनू यादव, आरएन शुक्ला, राजा पासवान, मो. मोजिम, रौशन कुमार दीपक, राज कुमार चौधरी, मोहन पासवान, मणि कुमार, शांति देवी, शीला देवी, ईद मोहम्मद, मो. अब्दुल मजीद, राम बहादुर ठाकुर, मो. अब्दुल मजीद, सुनील सहनी आदि ने भी अपने विचार रखे। नगर प्रबंधक से हुई वार्ता
धरना के बाद नगर प्रबंधक नागमणि ¨सह से धरना स्थल पर वार्ता हुई। उन्होंने 15 दिनों में भूमिहीनों की सूची तैयार कराने व छठ को देखते हुए सभी पोखरों की सफाई कराने का आश्वासन दिया। हाजरी घोटाला की जांच सभी वार्डो में कराने की बात भी कही। राजीव आवास योजना में दूसरे व अंतिम किश्त का पैसा निगम में आ चुका है जो खाता में भेजा जा रहा है।