*: पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 28 पथ पर डुमरिया पुल के समीप से सोमवार को एक चोरी का ट्रक पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक से शराब के साथ चालक व उप चालक को भी धर दबोचा। गिरफ्तार युवक दिनेश चंद्र व कुलदीप कश्यप है जो उत्तरप्रदेश के कानपुर जिला अंतर्गत ए30 धोतिनगर का रहने वाला बताया गया है। वही पकड़े गए चालक ने बतया की हरियाणा से विदेशी शराब की खेप मुजफरपुर में खाली करनी थी जहाँ से खाली कर पुनः वापस आ रहा था। वही थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए डीसीएम ट्रक बीआर06 बिजी 0911 का नंबर हीरो ग्लैमर बाइक का लगा है। वही चालक सीट के नीचे से 375 एमएल का रॉयल स्टैग कम्पनी का पांच बोतल विदेशी शराब व चालक के पास से सतरह हजार रुपया बरामद किया गया।
करवाई में अनमोल यादव एएसआई समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।