Reporting by Ravi Kumar 9931269711
डीसीएलआर ब्रजेश कुमार को समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। डीसीएलआर ब्रजेश का स्थानांतरण भागलपुर हो गया है। वे डीएम के ओएसडी भी थे।डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि डीसीएलआर बहुत ही कर्तव्य परायण एवम मृदुभाषी व्यक्ति है।उन्होंने अपनी जबाबदेहियो को बखूबी निभाया है।डीएम एवम अन्य पदाधिकारियो द्वारा पुष्प गुच्छ एवम पुष्प माला देकर उनको संम्मानित किया गया।डीडीसी प्रभात कुमार,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार एनडीसी प्रभात कुमार, डीआईओ मुकेश कुमार,डीसी प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी विदाई समारोह में उपस्थित थे।