सीबीएसई 10वी कक्षा के रिजल्ट्स मई 29 को तह समय से 3 घंटे पहले ही जारी कर दिए गए थे| परिणामो के बाद सामने आया इस बार के टोपर का नाम, डीपीएस गुडगाँव के छात्र प्रखर मित्तल ने 1 मार्क्स गवा के 500 मे से 499 मार्क्स अर्जित करें, लेकिन, 499 माक्र्स पाने वाला प्रखर अकेले नी थे अन्य 3 छात्रों ने भी 500 मे से 499 मार्क्स लाके टॉप किया है जिनका नाम है रिमझिम अगग्रवल, नंदनी गर्ग, श्रीलक्ष्मी | 4 मे से 3 टॉप करने वाले छत्र लड़किया है इस बात से यह भी पता चलता है कि 12वी के परिणामो कि तरह 10वी कि परीक्षा मे भी लड़कियों ने मारी है बाज़ी |
इंडिया मे सीबीएसई रिजल्ट्स के टॉप 3 शहर 99.6 प्रतिशत के साथ तत्रिवेंद्रम, 97.37 प्रतिशत के साथ चेन्नई और 91.86 प्रतिशत के साथ अजमेर है |
इस बार 8 साल बाद ऐसा हुआ है कि 10वी कक्षा का रिजल्ट मे प्रतिशत दिया गया है जबकि पिछली कुछ सालो से CGPA मे इसको डिक्लेअर किया गया है और इस बार कि ओवरआल परसेंटेज 86.70 है | 95 प्रतिशत से ज़ादा लाने वाले छात्रों कि संख्या 27,476 है और 90 प्रतिशत से ज़ादा लाने वाले करीबन 1, 31,493 बताई जा रही है |